प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ एयरपोर्ट का आजमगढ़ से किया वर्चुअली लोकार्पण

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
  • अब हवाई चप्पल पहनने वाले भी कर सकेंगे जहाजी सफर : मुख्यमंत्री
  • स्वर्ण अक्षरों में चमकेगा अलीगढ़ हवाई अड्डे के लोकार्पण का ऐतिहासिक दिन : प्रभारी मंत्री

अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजमगढ़ से अलीगढ़ समेत उत्तर के 5 एवं अन्य प्रदेशों के एयर पोर्ट, अतिरिक्त टर्मिनल और विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।
आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, एके शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, ओमप्रकाश राजभर, प्रदेश अध्यक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम का धनीपुर एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजन की उपस्थिति में सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। अलीगढ़ एयरपोर्ट का कुल क्षेत्रफल 69.28 एकड़ है। टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 1250 वर्गमीटर, परियोजना लागत 29.40 करोड़ है। अलीगढ़ से पहली उड़ान 11 मार्च को लखनऊ के लिए रवाना होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है। एक जमाना था जब दिल्ली से कोई कार्यक्रम हो तो देश के अन्य राज्य उसके साथ जुड़ते थे आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश के अलग-अलग कोने से हजारों लोग हमारे साथ जुड़े हुए हैं। आज केवल आजमगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश के विकास के लिए कई विकास परियोजनाओं का यहां से शुभारंभ हो रहा है जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिना जाता था, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आज आजमगढ़ से कई राज्यों में लगभग 34782 करोड रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट, अलीगढ़ के नए एयरपोर्ट के साथ ही जबलपुर, ग्वालियर, लखनऊ, पुणे, कोल्हापुर, दिल्ली और आदमपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन हुआ है। यह विकास की मेरी अनंत यात्रा का अभियान है और 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं।
मोदी ने कहा कि एयरपोर्ट, हाईवे और रेलवे से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ पढ़ाई, पानी और पर्यावरण से जुड़े विकास कार्यों को भी यहां नई गति मिली है। उन्होंने कहा कि यूपी में अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट और श्रावस्ती जैसे जिन शहरों को नए एयरपोर्ट टर्मिनल्स मिले हैं उन्हें कभी छोटा और पिछड़ा शहर कहा जाता था। अब यहां भी हवाई सेवाएं शुरू हो रही है क्योंकि इन शहरों में तेजी से विकास हो रहा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का जो सदियों पुराना इंतजार था वह भी पूरा हो गया। अयोध्या, बनारस, मथुरा और कुशीनगर के विकास से यूपी में पर्यटन में बहुत तेजी से बढ़ा है, जिसका लाभ पूरे प्रदेश को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ को पिछले 10 वर्ष में न केवल सुरक्षा का एक बेहतर वातावरण देने के लिए बल्कि विकास और आधुनिक और इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ जोड़ने के लिए एवं आजमगढ़ को लोक कल्याणकारी और विभिन्न योजनाओं के साथ जोड़ने के लिए हम प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। उत्तर प्रदेश में 9 एयरपोर्ट पूरी तरह क्रियाशील है और 5 नए एयरपोर्ट का आज प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया है। प्रधानमंत्री का सपना कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज से यात्रा करे, पूरा हो गया है।
अलीगढ़ में प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें और जनपद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि कभी-कभी कोई ऐसा क्षण या समय होता है जब उसमें कोई कार्य होता है तो वह सदियों तक याद किया जाता है, कभी कुछ कार्य ऐसे होते हैं जो युगों में याद किए जाते हैं। जिस प्रकार एएमयू की स्थापना के 200 वर्ष बाद भी हमें उसके संस्थापक की याद दिलाती है। राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी आने वाली सदियों तक आपको याद रहेगी। ऐसे ही अलीगढ़ हवाई अड्डे का लोकार्पण एक ऐसा ऐतिहासिक दिन है जो अलीगढ़ के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उद्यमियों के लिए अलीगढ़ से अच्छी जगह उत्तर प्रदेश तो क्या पूरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं है। दिल्ली-एनसीआर, एयरपोर्ट बेहतर कनेक्टिविटी के साथ यहां बेहतर सुरक्षा मिलती है।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश ने और खास तौर पर उत्तर प्रदेश ने नई उड़ान भरी है। भारत आज दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली इकोनामी है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज डबल इंजन की सरकार के द्वारा यह संभव हुआ कि आज उत्तर प्रदेश को भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में देखा जाता है। विभिन्न विकास की योजनाओं के माध्यम से आज आम व्यक्ति, गरीब एवं नौजवानों के हाथों को मजबूत बनाने का काम किया गया है। हम सब इस बढ़ते हुए भारत के इस बदलते हुए उत्तर प्रदेश के साक्षी बन रहे हैं।
राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने कहा कि पहले अगर कोई हवाई जहाज से लखनऊ जाना चाहता था तो उसे दिल्ली जाना पड़ता था, जिससे समय और पैसा दोनों ही खर्च होता था। अब अलीगढ़ एयर कनेक्टिविटी से जुड़ चुका है आपको लखनऊ की फ्लाइट यहीं से मिल सकेगी। लोकापर्ण समारोह में सांसद सतीश कुमार गौतम, विधायक छर्रा ठा. रवेंद्र पाल सिंह, विधायक कोल अनिल पाराशर, विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी, एमएलसी डा. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्रा, विधायक बरौली ठा. जयवीर सिंह, विधायक शहर मुक्ता राजा, एमएलसी चौ. ऋषिपाल सिंह, डा. तारिक मंसूर, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, महापौर प्रशांत सिंघल, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला, महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष ठा. गोपाल सिंह, चौ. देवराज सिंह, ठा. श्यौराज सिंह, जिला महामंत्री पं. शिवनारायण शर्मा, मण्डलायुक्त चैत्रा वी., आईजी शलभ माथुर, डीएम विशाख जी. अय्यर, वीसी एडीए अतुल वत्स, नगर आयुक्त अमित आसेरी, एसएसपी संजीव सुमन, सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट आदि रहे। अंत में डायरेक्टर एयरपोर्ट एसएस अग्रवाल ने सभी अतिथियों, अधिकारियों, पत्रकार बंधुओं व आमजनमानस का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज राजपूत ने किया।

  • 20 ग्रामीण मार्गों का हुआ लोकार्पण :
    प्रधानमंत्री द्वारा अलीगढ़ एयरपोर्ट के साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 104.57 करोड़ की 158.16 किलोमीटर की 20 सड़कों परियोजनाओं का भी लोकापर्ण किया गया। टी-1 लोधा से एनएच वाया जिरोली, बुलकगढी लंबाई 6.750 मीटर लागत 4.18 रुपए, एपीए रोड से बिजोली दादो रोड वाया ककराली लम्बाई 8.270 लागत 6.53 करोड़, जिरौली से पन्हेरा वाया लोहगढ़ लम्बाई 9.100 लागत 3.82 करोड़, पीटीए मथुरा रोड से सलपुर करनपुर लम्बाई 7.220 लागत 3.29 करोड़, दादो राजमऊ रोड से नगला पुरविया लम्बाई 6.000 लागत 3.78 करोड़, अलीगढ़ रामघाट रोड (रायपुर) दलपतपुर) से जमानपुर लम्बाई 5.765 लागत 4.18 करोड़, अलीगढ़ मथुरा रोड से सासनी रोड वाया परीला लम्बाई 6.500 लागत 4.63 करोड़, अलीगढ़ अनूपशहर रोड से रामघाट रोड वाया वाजिदपुर लम्बाई 9.300 लागत 6.58 करोड़, चण्डौस से किन्हुआ लम्बाई 5.460 लागत 3.84 करोड़,जीटी रोड दौराऊ रोड से वीरपुरा वाया नगला सरुआ लम्बाई 10.040 लागत 7.39 करोड़, पीटीए रोड से फतेहगढ़ी लम्बाई 8.400 लागत 5.76 करोड़, गोरई से जमो खुर्द लम्बाई 5.200 लागत 3.31 करोड़, इगलास से गोरई रोड लम्बाई 8.580 लागत 5.89 करोड़, चण्डौस से डाबर रेलवे स्टेशन लम्बाई 5.460 लागत 3.84 करोड, जीटी रोड अलीगढ रोड से लोहारा नगला बारोन लम्बाई 7.000 लागत 4.68 करोड़, नानऊ सांकरा रोड से भोजपुर लम्बाई 5.615 लागत 3.81 करोड़, सिहोर रजवाहा पटरी से बरहद लम्बाई 14.622 लागत 8.31 करोड़, हाथरस गौण्डा रोड से असरोई लम्बाई 6.000 लागत 3.84, टी02 से पोथी लालपुर बोर्ड वाया मलिकपुर लम्बाई 7.685 लागत 5.41 करोड़, टेटी गॉव रोड से इगलास वाया हरोथा गोरई लम्बाई 15.200 लागत 11.11 करोड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *