अलीगढ़। माता बगलामुखी दस महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या हैं। इन्हें माता पीताम्बरा भी कहते हैं। सम्पूर्ण सृष्टि में जो भी तरंग है वो इन्हीं की वजह से है। यह भगवती पार्वती का उग्र स्वरूप है। ये भोग और मोक्ष दोनों प्रदान करने वाली देवी है इनकी आराधना के पूर्व हरिद्रा गणपति की आराधना अवश्य करनी चाहिये अन्यथा यह साधना पूर्ण रूप से फलीभूत नहीं हो पाती है। मां बगलामुखी प्रकटोत्सव के अवसर पर आयोजित भजन संध्या एवं महाआरती में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, शहर विधायिका मुक्ता राजा, लोकसभा से बसपा प्रत्याशी बंटी उपाध्याय, बबली उपाध्याय, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आरके जिंदल, डॉ. संजय भार्गव सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।
- माँ बगलामुखी ने भक्तों का दिया आशीष
अलीगढ़। अवस्थी ज्योतिष संस्थान के तत्वाधान में माँ पीताम्बरा पीठ तालसपुर गेट के पास रामघाट रोड पर बुधवार को माँ बगलामुखी जन्मोत्सव पर अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने मां पीताम्बरा का अभिषेक करवाया और माँ पीताम्बरा को श्रृंगार का समान अर्पित किया गया। तत्पश्चात आचार्यों ने विधि विधान से पूजन सम्पन्न करवाया।
मुख्य यजमान हितेन्द्र उपाध्याय अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष ने महायज्ञ किया। इसके बाद माँ पीताम्बरा को छप्पन भोग लगाये गये। शहर विधायक मुक्ता राजा ने सभी भक्तों के साथ महाआरती की। इसके बाद मातारानी के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान प्रमेद्र गौतम, नीलेश उपाध्याय, सतीश वार्ष्णेय, गोपाल अग्रवाल, संजीव पाराशर, अखिलेश तिवारी, रामनिवास शर्मा, गुरूशरण वार्ष्णेय, नूतन वार्ष्णेय, आदेश वार्ष्णेय, कुलदीप वार्ष्णेय, चंचल वार्ष्णेय, नरेंद्र वार्ष्णेय, पूनम वार्ष्णेय, मंजू अवस्थी, ऊषा देवी, वैष्णवी अवस्थी एवं मां पीतांबरा सेवा ट्रस्ट के सभी भक्त मौजूद रहे।