अलीगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में मैनपुरी में करहल चौराहे पर स्थापित राष्ट्रभक्त वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर चढ़कर कुछ अराजक उपद्रवियों द्वारा अशोभनीय कृत्य करने एवं अपमानित करने पर रोष व्यक्त करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी नगर अमित भट्ट को सौंपा।
जिला उपाध्यक्ष यशवर्धन राणा ने कहा कि क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप जी ने देश की अखंडता के लिए केसरिया झंडे को उठाया था और आज एक विशेष पार्टी के अराजक तत्व महाराणा प्रताप का अपमान करके चुनावी माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के उपद्रवी लोग इस तरह का घिनौना काम करके क्षत्रिय समाज को ललकारने की कोशिश न करें अन्यथा अंजाम बहुत गलत होंगे। डॉ. मानवेंद्र सिंह ने कहा कि जिस योद्धा ने इस देश के लिए अपना खून बहाया, लेकिन अपने जीते जी मुगलों को सफल नहीं होने दिया। आज उनका अपमान देश का अपमान है।
हरीश प्रताप सिंह ने कहा कि 9 मई को देश राष्ट्रभक्त वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती मनाने जा रहा है और कुछ दूषित मानसिकता के लोग उनका अपमान करते हैं, वो यह भूल जाते है की इस समय प्रदेश में मुगलों का शासन नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्त योगी आदित्यनाथ का शासन है। इसलिए ऐसे लोगों को चिन्हित कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए, नहीं तो क्षत्रिय समाज रोड पर उतरने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान ज्ञानेंद्र पाल सिंह, अमित ठाकुर, अनिल सिंह, पूरन सिंह, धीरज ठाकुर, सुधीर सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, सोनू बाबा ठाकुर, दलवीर सिंह, शल्यराज सिंह, हरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
