अलीगढ़। वीमेन वॉयस के तत्वावधान में सोशल एक्टिविस्ट मधुसत्या ने अपनी टीम की महिला साथियों के साथ डा. अम्बेडकर पार्क, नगला तिकोना में आमरण अनशन शुरू कर दिया है, यह अनशन मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि बढ़ते महिला अत्याचारों तथा पीड़िताओं को न्याय न मिलने के विषय में मधुसत्या और उनकी टीम समय-समय पर महिला अधिकारों के संरक्षण, प्रोत्साहन तथा महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए क्रमिक अनशन, प्रदर्शन कर अपनी आवाज उठाती रही है। डा. अम्बेडकर पार्क, नगला तिकोना के प्रांगण में अन्याय के खिलाफ बिगुल फूंकने वाली मधुसत्या व उनकी टीम का संघर्ष मरते दम तक जारी रहेगा। आमरण अनशन पर बैठने वालों में मधुसत्या के अलावा सुमन, राखी, कविता, खुशबू, निशा, करिश्मा, रौशनी, पूनम, सुमन यादव, रजनी तौमर, अनीता तौमर, ओमवती लोधी, सरोज, सुभिना, तस्लीमा, चन्द्रवती, अर्चना गौतम आदि के नाम प्रमुख हैं।
