अलीगढ़। जनपद भर में जन्माष्टमी का पर्व बडी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। नगर के मंदिरों को बिजली की झालरों और फूल मालाओं से सजाया गया। इस दौरान पुलिस एंव प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था इंतंजाम किए गये। रामघाट रोड पन्नालाल मंदिरं, सेन्टर प्वाइंट स्थित श्री टीकाराम मंदिर और श्री वार्ष्णेय मंदिर को अद्भुत तरीके से सजाया गया। नगर निगम की ओर से भी मंदिरों के आस-पास सफाई व्यवस्थ का विषेश ध्यान रखा गया। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर को देखते हुए लोगों अपने बच्चों श्री कृष्ण के स्वरूप में सजे डॉ. हरेंद्र गौड़ वार्ष्णेय के पुत्र मौलिक राज आनंद, शोभांगना झा, कुंज मित्तल पुत्र पराग मित्तल, अव्यान भारद्वाज और मोदक सक्सेना पुत्र अभिषेक सक्सेना को श्री कृष्ण की वेषभूषा सजाया जो सभी का मनमोह रहे थे।
