अलीगढ। मंदिर श्री गौर राधा गोविन्द जी महाराज अचल सरोवर के तत्वावधान में गत वर्षों की भांति श्री 1008 बाबा राधेश्याम दास जी महाराज (बंगाली बाबा) के 51वें तिरोभाव महोत्सव के उपलक्ष्य में विश्व कल्याण हेतु नित्यकालीन विशाल श्री हरिनाम संकीर्तन शोभायात्रा एवं संत सम्मलेन आयोजन के तहत रविवार को विशाल हरिनाम संकीर्तन शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें शहर के अनेकों प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने पद यात्रा में भाग लिया।
मंदिर श्री गौर राधा गोविन्द से प्रातः कालीन सत्र में प्रारम्भ हुई शोभायात्रा में वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख एवं शहर के प्रमुख संत स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज सहित लगभग 300 व्यक्तियों ने हाथों में ध्वजा पताका लेकर ढोल नगाड़ो और संकीर्तन के भजनों पर नाचते गाते हुए हाथरस अड्डा, सासनीगेट चौराहा, जयगंज हनुमान मंदिर शिब्बो जी कचौड़ी, हलवाई खाना, मदारगेट पुलिस चौकी, आर्य समाज मंदिर से होकर श्री गौर राधा गोविन्द मंदिर अचल ताल तक भाग लिया। कार्यकम संयोजक पंडित ओमप्रकाश शास्त्री तथा सह संयोजक खूबीराम शर्मा ने यात्रा से जुड़े सभी मार्ग प्रशस्त किये तथा सम्मिलित सभी भक्तों के लिए ठंडे पेय की व्यवस्था की। जगह जगह छतों से लोगों ने पुष्प एवं इत्र वर्षा की।
स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज ने कहा कि भगवान की असीम अनुकम्पा यदि किसी भक्त पर होती है तभी धार्मिक आयोजनों में शामिल होने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में परोपकार तथा नर सेवा करनी चाहिए और सनातन धर्मियों को मेलजोल के साथ रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को प्रतिदिन अपने सनातन धर्म के बारे में कुछ जानकारी अवश्य दें और घर में सकारात्मक माहौल के साथ अच्छे आचरण सिखाएं। साथ ही अपनी रक्षा हेतु उनको आत्मनिर्भर और निडर बनाएं, क्योंकि पाश्चात्य संस्कृति के चलते विद्यालय में भी संस्कारों का विनाश होता जा रहा है जिसके अनेकों दुष्परिणाम देखने को मिल रहे हैं। शोभायात्रा के पश्चात संत सम्मलेन में केशव देव गोस्वामी, विश्व चैतन्य महाराज, आचार्य प्रेमजी भागवत सहित अनेकों विद्वान संतों ने भाग लिया और अपने अपने वक्तव्य रखे। सांयकालीन बेला में श्रीमदभगवत गीता का पाठ व महाआरती और भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया।
इस दौरान आचार्य गौरव शास्त्री, शिवम व्यास चंदर शास्त्री, आकाश भारद्वाज, स्वाति भारद्वाज, गोपाल, विजय गोस्वामी, कैलाश पाण्डे, राजेन्द्र शर्मा, आशीष, मधुर मिश्र, दिनेश, मनोज दास, मीठे श्याम, नितिन, विशाल, सोनू, आकाश, मनोज, मयंक, मोहित, टीकाराम, केवल, चोगेन्द्र, गोकुलेश, रवि अरोरा, राम लखन, वरून वाच्य, सोमू सिंह, गौरव सिंह, अभिषेक, रवि, श्रीकान्त, कृष्णा, माधव, तरूण, मंजू देवी, विमला देवी, उर्मिला देवी, सरोज सक्सैना, शशि, बद्री प्रसाद गुप्त, अमरनाथ अरोरा, आकाश भारद्वाज, सुरेन्द्र गुप्ता, लोकेश गोयल आदि उपस्थित रहे।
