बैठक में विचार रखते हुए जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ पश्चिमांचल के पदाधिकारी

माह के हर रविवार को बैठक करेगी जर्नलिस्ट एसोसिएशन

अलीगढ़
  • 2 जून को नरौरा के नरवर घाट पर बैठक तय

अलीगढ़। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ पश्चिमांचल की बैठक जी टी रोड सूतमिल चौराहा स्थित होटल स्टार इन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन वार्ष्णेय ने की।
बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। तत्पश्चात बैठक में एकराय होकर निर्णय लिया गया कि माह के प्रथम रविवार को मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा ने संगठन की मजबूती देने पर विचार विमर्श किया गया। इसी क्रम में पदाधिकारियों ने सम्बन्धित अधिकारियों से मिलने के लिए समय लेने के लिए दो पदाधिकारियों जितेन्द्र वार्ष्णेय एवं मुकेश सिंह को चयनित किया गया। 4 जून के बाद पदाधिकारियों ने अधिकारियों से मुलाकात करने का समय लेने की बात कही। वहीं अगली बैठक का निर्णय लेते हुए उपाध्यक्ष जितेन्द्र वार्ष्णेय ने कहा कि क्यों न एक बैठक गंगा स्नान के समय रविवार की कर ली जाए, इस बात पर सभी ने एक राय होकर यह बात सहर्ष स्वीकार कर ली। तब निर्णय लिया गया कि आगामी माह के 2 जून दिन रविवार को प्रातः 6 बजे नरौरा नरवर गंगा जी जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ। सभी पदाधिकारियों ने अगली बैठक नरौरा नरवर घाट पर लेने की स्वीकृति दे डाली। बैठक में अध्यक्ष रतन वार्ष्णेय सम्पादक अमर प्रकाश, महामंत्री संजीव शर्मा सी न्यूज, उपाध्यक्ष जितेंद्र वार्ष्णेय सम्पादक सशक्त प्रभात, कार्यकारिणी सदस्य पंकज धीरज, सचिव जितेंद्र सिंह डीगसी, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पाल सिंह स्वदेश, सदस्य पवन शर्मा प्रखर शिखर न्यूज, वीरेंद्र बघेल जेएनएस न्यूज एवं प्रदीप सिंघल प्रखर शिखर न्यूज मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *