अलीगढ़। उत्तर प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त और वरिष्ठ पत्रकार रतन वार्ष्णेय को जर्नलिस्ट एसोसिएशन (पी) का अलीगढ़ जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
देश के वरिष्ठ पत्रकारों के प्रमुख संगठन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिमांचल के कार्यालय सचिव त्रिनाद मिश्र ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश भारद्वाज के निर्देश पर यह नियुक्ति जारी करते हुए दैनिक अमर प्रकाश के सम्पादक रतन वार्ष्णेय को बधाई देते हुए शीघ्र ही नई जिला कार्यकारिणी बनाने का आग्रह किया है।
वरिष्ठ पत्रकार रतन वार्ष्णेय के जर्नलिस्ट एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर डीएमजी न्यूज़ नेटवर्क के निदेशक पंकज धीरज और मानव उपकार संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने उन्हें बधाई दी है।
