अलीगढ़। सावन का पवित्र माह प्रारंभ होने वाला है और नगर निगम की तैयारियां अभी भी अधूरी है।
संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय ने बताया कि अचलेश्वर महादेव मंदिर के संपर्क मार्ग अचल ताल की सड़कों के गड्ढे अभी तक नहीं भरे गये हैं। अलीगढ़ के महापौर प्रशांत सिंघल का ध्यान बिल्कुल भी नही है और ना ही प्रशासन ने इस ओर कदम बढ़ाया है। संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय ने इन गड्ढों को शीघ्र भरवाने की मांग नगर निगम एवं प्रशासनिक अधिकारियों से की है।
