अतरौली में लोगों की समस्याएं सुनते व उनका निराकरण कराते हुए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह

स्व-प्रेरणा से शिकायतों का निस्तारण करें अधिकारी : संदीप सिंह

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
  • मंत्री ने एनैक्सी परिसर में किया पौधारोपण

अलीगढ़। प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने अतरौली तहसील के एनैक्सी भवन सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान कराया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान समेत अन्य दिवसों व माध्यमों से सड़क, खड़ंजा, नाली, चकरोड, विद्युत बिल, विभिन्न प्रकार की पेंशन एवं आवास से संबंधित समस्याएं प्रमुखता से प्राप्त होती हैं, यदि इस प्रकार की शिकायतों से जुड़े अधिकारी स्वप्रेरित होकर अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें तो सम्पूर्ण समाधान दिवसों की आधी से ज्यादा समस्याओं का निदान हो जाएगा।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में अतरौली के वीरेन्द्र सिंह ने लोधीपुरम कॉलोनी में जलभराव की समस्या दूर करने, गंगीरी के निहाल सिंह ने वृद्धावस्था पेंशन न आने, गॉवखेड़ा के रमेश चन्द्र ने विद्युत बिल सही कराने, ब्लॉक बिजौली के ग्राम पीढ़ौल की रेखा देवी एवं गॉवखेड़ा के कुमरजीलाल ने प्रधानमंत्री आवास आवंटित कराने, सिंहपुर-हिम्मतपुर के योगेश शर्मा ने माइनर की सफाई कराने, चौमुहां के गिरिराज ने सिंचाई के लिए सरकारी नाली को कब्जामुक्त कराने, खेड़िया रफातपुर के ठाकुरदास ने गॉव में समुचित जलनिकासी कराने, सिंहपुर-हिम्मतपुर के अवधेश उपाध्याय ने गॉव में शमशान घाट बनाए जाने की शिकायतें आईं।
मंत्री ने अधिकारियों से एक सप्ताह में शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण कराने को कहा। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं भूमि संबंधी मामलों में पुलिस व राजस्व कार्मिकों की संयुक्त टीम गठित कर मौका-मुआयना कर उभयपक्षों की मौजूदगी में समस्या का निस्तारण करायें। बाद में मंत्री ने पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश देते हुए एनैक्सी परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
इस दौरान एडीएम न्यायिक अखिलेश कुमार, एसडीएम अतरौली, अनिल कटियार, सीओ अतरौली अकमल खान, डीडीओ आलोक आर्या, पीडी डीआरडीए भाल चन्द त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *