श्री अखलेश्वर महादेव मंदिर का 11 दिवसीय पाटोत्सव 24 से

श्री अखलेश्वर महादेव मंदिर का 11 दिवसीय पाटोत्सव 24 से

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
  • अन्नपूर्णा विग्रह की होगी स्थापना

अलीगढ़ (प्रखर शिखर)। रघुवीरपुरी स्थित श्री अखलेश्वर महादेव मंदिर का 11 दिवसीय प्रथम पाटोत्सव 24 जनवरी से माँ अन्नपूर्णा के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ शुरू होगा।
यह जानकारी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश गौड़ ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि मंदिर ट्रस्ट सनातन परम्पराओं के निर्वहन में सदैव तत्पर रहता है। इसी क्रम में 24 जनवरी को माँ अन्नपूर्णा के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू होगा, जो दिन तक चलेगा। 25 जनवरी को विग्रह का प्रातः 10 बजे नगर भ्रमण होगा और 1 बजे प्राण प्रतिष्ठा होगी।
अध्यक्ष सतीश गौड़ ने बताया कि 26 जनवरी से 1 फरवरी तक इस्कॉन वृंदावन के महाप्रभु पुरुषोत्तम श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में अपनी आहुति देंगे। ज्ञातव्य हो कि इस्कॉन वृंदावन के महाप्रभु पुरुषोत्तम जी का अलीगढ़ में प्रथम कार्यक्रम है। उनका शिष्य मंडल 25 जनवरी से शास्त्रीय विद्या से सप्तवेदियों की संरचना करेगा। 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलश यात्रा से शुरूआत होगी।
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को श्रीमद्भागवत महात्म एवं वैराग्य कथा, 27 जनवरी को कुंती स्तुति, भीम स्तुति, 28 जनवरी को राजा परीक्षित का जन्म, शुकदेव का प्राकट्य, 29 को वर्णाश्रम व्यवस्था, गजोद्धार, समुद्र मंथन, राम, कृष्ण अवतार की कथा, 30 जनवरी नंदोत्सव, 31 जनवरी को गोपी गीत, रुकमणि मंगल तथा 1 फरवरी को सुदामा चरित्र, श्री कृष्ण के वंशजों का वर्णन और कथा का विश्राम होगा। 2 फरवरी को प्रातः 10 बजे पूर्णाहुति हवन एवं 1 बजे से प्रसादी (भंडारा) का वितरण रहेगा। उन्होंने बताया कि कथा का समय दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।
प्रेस वार्ता में श्री अखलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश गौड़, सतेंद्र प्रकाश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, प्रवीन वार्ष्णेय, बृजमोहन वार्ष्णेय, ज्ञानेंद्र गुप्ता, नवीन शर्मा, सुभाष गौतम, मुकेश सिंघल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *