अलीगढ़। छर्रा क्षेत्र के गाँव डोरई में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्री लवकुश कुमार के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया, जिसका शुभारम्भ समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने किया। टूर्नामेंट में गाँव बहादुरपुर एवं गाँव डोरई की 2 टीमों ने भाग लिया। लक्ष्मी धनगर ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें डोरई की टीम विजयी रही। आयोजक लवकुश और उनकी टीम ने जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
लक्ष्मी धनगर ने कहा कि आज का युवा कबड्डी के खेल से विमुख होते जा रहे हैं जबकि हमारे पूर्वजों के जमाने से गांव देहात में कबड्डी खेले जाने का प्रचलन रहा है। आज के बच्चे खेल से ज्यादा टीवी और इंटरनेट से चिपके रहते हैं जो शारीरिक और मानसिक विकास करने में सक्षम नहीं है। डोरई के ग्रामवासियों एवं आयोजक समिति द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया जाना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को खेल आयोजकों एवं खेल प्रतिभाओं को खेल सुविधाएं व आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर खेलों को प्रोत्साहन देना चाहिए ताकि राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकें। इस दौरान सुखपाल सिंह धनगर, तेजपाल सिंह धनगर, सुनीता देवी, जय कुमार, पवन कुमार, सचिन, आकाश, मुकेश, अमित आदि उपस्थित रहे।
