अलीगढ़। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सन 1964 को ही हुई थी, इसलिए अचलताल स्थित विहिप कार्यालय पर विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के अंतिम कार्यक्रम के रूप में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस आयोजन समिति ने हवन का आयोजन किया एवं सर्व सनातनी समाज के सुख, शांति व समृद्धि के लिए मंगलकामना की। कार्यक्रम के मुख्य यजमान संतोष वार्ष्णेय व उनकी धर्मपत्नी रहे। वहीं आचार्य यश भारद्वाज व वंश शर्मा ने यज्ञ करवाया। इस दौरान महानगर मंत्री मुकेश राजपूत, उपाध्यक्ष आलोक शिवाजी, आलोक याज्ञनिक, रवि वर्मा, प्रतीक रघुवंशी, देव सोनी, रविकांत इत्यादि रहे।
