अस्थि रोग की कार्यशाला में रहेंगे अस्थि रोग विशेषज्ञ

अलीगढ़

अलीगढ़। महानगर में 10 सितम्बर 2023 को एक अस्थि रोग विशेषज्ञ की कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें की पूरे भारतवर्ष से जाने-माने अस्थि रोग विशेषज्ञ पधारेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। यह जानकारी ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन मिड टर्म सिंपोजियम 2023 अलीगढ़ के डॉ. संजीव कुमार गर्ग नारायणी हॉस्पिटल ने पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल की इस दौड़ भरी जिंदगी में नंबर ऑफ एक्सीडेंट्स बहुत ज्यादा हो रहे हैं और जो हड्डियों का फ्रैक्चर का पैटर्न है वह बहुत ज्यादा बेहद खतरनाक एवं खराब हो गया है। ऐसे में मरीज को जल्दी से जल्दी ठीक करना एक चुनौती होती है तो इसी संबंध में शहर में अलीगढ़ ओर्थपेडीक क्लब द्वारा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हमारे देश के विख्यात अस्थि रोग विशेषज्ञ आएंगे, जो हमें बताएंगे कि इस तरीके के मरीजों में किस तरीके से इलाज करें और क्या इंप्लांट इस्तेमाल करें, जिससे कि हम उन मरीजों को जल्दी से जल्दी ठीक कर सकें। इस कार्यशाला का आयोजन 10 सितंबर 2023 को होने जा रहा है, जो कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर निकट लाल डिग्गी पर होगा। इस दौरान डा. मनोज मित्तल, डा. दीपक गुप्ता, डा. विक्रम सहगल, मनोज गर्ग, डा. विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *