गभाना। कस्बा के गिरिराज कुमारी संस्कृत महाविद्यालय में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन का वितरण किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि गभाना चेयरमैन अभिमन्युराज सिंह मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
अभिमन्युराज सिंह ने कहा कि आधुनिक युग में तकनीकी बिना सर्वांगीण विकास की कल्पना संभव नहीं है। स्मार्टफोन से छात्र-छात्राओं को सूचना एवं प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से ज्ञान और कौशल को बढ़ाने मे मदद मिलेगी। भारत तेजी के साथ पूर्ण डिजीटलीकरण की ओर बढ़ रहा है। यह योजना छात्रों के लिए शिक्षा के नए द्वार खोलने के साथ-साथ नौकरी के अवसर देने में मदद करेगी। छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन का इस्तेमाल केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए प्रयोग करें इसका दुरुपयोग बिल्कुल ना करें। कार्यक्रम में 30 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया, जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। प्रबंधक विष्णु शर्मा व प्रधानाचार्य राजीव ने आगंतुकों का आभार जताते हुए महाविद्यालय की आगामी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान बीईओ चंडौस मुकेश कुमार, शीलेंद्र कुमार, नीरज गुप्ता, भुवनेश गोयल, राजकुमार अग्रवाल, विजेंद्र कुमार गौड़, प्रीतम, महेशपाल सिंह, विष्णुदत्त पवार, वीरेंद्र कुमार, अमित कुमार, नितिन पांडेय, तुषा कुमार, ओमप्रकाश एवं धर्म समाज महाविद्यालय के आचार्य प्रकाश शास्त्री आदि मौजूद रहे।
