इगलास। गोंडा मोड़ स्थित राधा इंटरनेशनल एकेडमी में रविवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें सीनियर सेकेंडरी कक्षा 9जी और 10जी के छात्रों ने सहभागिता दी। इसमें कक्षा 10जी के खिलाड़ी अब्बल रहे। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने खेल गतिविधियों को शिक्षा का आधार बताया। संस्था के डायरेक्टर इंजीनियर दीपक मुकुटमणि ने नई शिक्षा नीति में खेल गतिविधि द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उप प्रधानाचार्य दुर्गेश पचौरी ने भी खेल के महत्व पर प्रतिभागियों को जागरूक एवं खेल के महत्व को बताया। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक कराने में कोच यतेंद्र शर्मा एवं चंद्रशेखर का सहयोग सराहनीय रहा।
