कालेज में अतिरिक्त फीस वसूली को लेकर दूसरे दिन भी हंगामा

अलीगढ़

चंडौस। क्षेत्र के गांव जहराना स्थिति पंडित दीनदयाल राजकीय कालेज में छात्र-छात्राओं से अतिरिक्त फीस वसूली को लेकर दूसरे दिन भी अभिभावकों एवं क्षेत्रीय लोगों ने कालेज में विरोध दर्ज करते हुए हंगामा किया गया।
जहराना स्थिति राजकीय कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रिंसिपल पर सुविधाओं के नाम पर अतिरिक्त फीस वसूली का आरोप लगते हुए सोमवार को हंगामा किया गया था, जिसको लेकर प्रंसिपल ने मंगलवार को अभिवावकों को कालेज बुलाकर बैठक करने की बात कही थी, जिसको लेकर क्षेत्र के अनेक गांवों के छात्र-छात्राओं के अभिभावक कालेज पहुंच गए और अतिरिक्त फीस वसूली के बावजूद भी कालेज में मौजूद अवस्थाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई। प्रिंसिपल द्वारा दिये गए जबाब से असंतुष्ट अभिभावकों द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए हंगामा किया गया। वहीं अनेक छात्र-छात्राओं ने भी प्रंसिपल पर दुर्व्यवहार व अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की गई। छात्र-छात्राओं ने बताया कि मीटिंग से पहले ही शिकायत करने वाले छात्रों को घर भेज दिया गया, जिससे वह अपनी समस्याओं को क्षेत्रीय लोगों के सामने ना रख सकें।
ग्राम प्रधान प्रेम सिंह का कहना है की प्रिंसिपल द्वारा अतिरिक्त फीस वसूली की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं व अभिवावकों में आक्रोश पनप रहा है। वह संबंधित अधिकारियों से इस मामले का संज्ञान लेकर बच्चों के हित में आवश्यक कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *