विस्तारकों ने लिया संकल्प, शाखा की एकमात्र विकल्प अलीगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक गोविंदजी ने जानकारी देते हुए बताया कि महानगर में 14 सितंबर से 24 सितंबर 2023 तक चलाए जा रहे ग्राम पंचायत विस्तारक योजना के निमित्त अलीगढ़ के आसपास के तीनों ब्लॉक लोधा, धनीपुर एवं जवां के 75 ग्राम पंचायत में दो-दो विस्तारक आज 10 दिन के लिए नियमित जाएंगे। उन्होंने बताया कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति का भाव का जागरण करके नागरिकों का निर्माण करें। महानगर प्रचारक विक्रांतजी ने बताया कि 75 ग्राम पंचायतों में दो-दो विस्तारक 10 दिन के लिए नियमित शाखा लगायेंगे और व्यक्ति का निर्माण करेंगे। वह नित्य गांव में शाखा लगाना, गांव में संपर्क करना, विचार परिवार के कार्यकर्ताओं से मिलना, गांव का सर्वेक्षण करना, स्वयंसेवकों की सूची बनाना, विस्तारक योजना के 10 दिन के बाद शाखा नियमित चलती रहे, इसके लिये गांव में शाखा टोली बनाकर व ग्राम पंचायत प्रमुख बनाकर आएंगे। गांव की शाखा में खेलकूद देशभक्ति के गीत के माध्यम से बच्चों व युवाओं को संघ से जोड़कर राष्ट्रभक्ति के भाव का जागरण करेंगे ताकि राष्ट्र पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले नागरिकों का निर्माण हो सके।