चंडौस। क्षेत्र के गांव जामनका के गांव विजयपुरा से एक महीने पहले गायब महिला का एक महीने बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पिसावा थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर के माजरा रायपुर निवासी देव प्रसाद का कहना है कि उसने अपनी बेटी की शादी करीब 17 साल पहले चंडौस थाना क्षेत्र के गांव विजयपुरा निवासी एक युवक के साथ की थी, जिसके चार बच्चे भी हैं। युवती का पति शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता था। बीते 14 अगस्त से युवती गायब है। युवती के पति ने गुमसुदगी भी दर्ज कराई है। गायब युवती के बुजुर्ग पिता का आरोप है कि बार-बार गुहार लगाने के बाद भी पुलिस एक माह बाद भी युवती को नहीं खोज पाई है। पीड़ित ने थाने पहुंच कर युवती के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए एक बार फिर पुलिस से अपनी बेटी को खोजने की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़ित को मामले में अब तक की कार्यवाही से अवगत कराते हुए गायब युवती को जल्द ही तलाशने का आश्वासन दिया है।
