केबिनेट मंत्री ने उद्यमियों के साथ की बैठक

अलीगढ़
  • गौसेवा कर मनाया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

अलीगढ़। प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत तालानगरी स्थित औद्योगिक इकाई प्रसिजन ओवरसीज में उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के लिए बैठक की। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशील है और शासन स्तर से लेकर स्थानीय स्तर तक स्वरोजगार एवं उद्योगों को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है।
इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोशिएशन के पदाधिकारियों एवं उद्यमियों ने मंत्री को अवगत कराया कि अलीगढ़ के उद्यमी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से ‘मेक इन भारत’ और डिफेंस कॉरिडोर को सफल करने के लिए तत्परता से लगे हुए है। डिफेंस कॉरिडोर अलीगढ़, उत्तर प्रदेश ही नहीं पर भारत के सबसे गतिशील डिफेंस कॉरिडोर में से एक है। प्रदेश की 1 ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अलीगढ़ के योगदान की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मंत्री को उद्यमियों की समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अलीगढ़ से यमुना एक्सप्रेसवे पर जाने के लिए खैर एवं जट्टारी पर बाईपास निर्माण, ताला नगरी औद्योगिक क्षेत्र में रामघाट कल्याण मार्ग पर क्वार्सी चौराहे पर प्रस्तावित ओवरब्रिज स्थापना न होने तक ट्रैफिक कण्ट्रोल की बेहतर व्यवस्था, अलीगढ़ का एक्सपोर्ट व्यवसाईयों के लिए अलीगढ़ में कंटेनर डीपो समेत तालानगरी में एक कॉमन ईटीपी की स्थापना कराए जाने की मांग रखी। मंत्री ने उद्यमियों की संस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि खैर व जट्टारी में लगने वाले जाम से वह भी कई बार दो-चार हो चुके हैं। इस संबंध में जनपद के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधयों द्वारा शासन स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। क्वार्सी चौराहे पर ओवर ब्रिज भी प्रस्तावित है, जल्द ही उद्यमियों की समस्याओं का निदान किया जाएगा।

  • गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में सहयोग करके पुण्य कमायें उद्यमी
    मंत्री ने बताया कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मस्थली फरह के निकट दीनदयाल गऊ ग्राम परखम में 200 करोड़ की लागत से देश की प्रथम दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना कराई जा रही है, जिसमें बड़ी लैब, छात्रावास समेत अन्य सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। भारतवर्ष में इस प्रकार के 6 रिसर्च सेंटर स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस रिसर्च सेंटर के माध्यम से गायों की बुखार से लेकर कैंसर तक का इलाज किया जा सकेगा। गाय, आस्था के साथ ही स्वास्थ्य, संस्कृति एवं पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने उद्यमियों से आव्हान किया कि वह इस रिसर्च सेंटर के निर्माण में अधिक से अधिक धनराशि का सहयोग कर पुण्य के भागीदार बनें।
    वहीं मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिवस की सभी को बधाई देते हुए केक काटा और औद्योगिक इकाई में ही उपस्थित गायों को गुड़ एवं हरा चारा खिलाकर गौसेवा की। इस दौरान सांसद सतीश कुमार गौतम, विधायक अनिल पाराशर, ठा. रवेंद्रपाल सिंह, मुक्ता राजा, चौ. ऋषिपाल सिंह, डा. मानवेंद्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा, जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा, विभाग कार्यवाह योगेश आर्य, महानगर संघचालक अजय सर्राफ, विभाग प्रचारक गोविंदजी, आरएम यूपीएसआईडीसी सीमा सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग राजमन, छत्रपाल सिंह समेत उद्यमी अमरीश, अतुल, मुकेश जिंदल, अजय पटेल, विकास जैन, शलभ जिंदल, मनीष, कुलदीप आर्य, गणेश पचौरी व अन्य उद्यमी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *