अलीगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाना चाहिए। इसी क्रम में सभी भाजपाईयों ने वर्चुअल माध्यम से नरेंद्र मोदी का पीएम विश्वकर्मा शुभारम्भ कार्यक्रम का प्रसारण देखा।
कार्यक्रम में तारिक मंसूर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अनूप प्रधान राजस्व राजयमंत्री, इंजी. राजीव शर्मा नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष, प्रशांत सिंघल महापौर, मुक्ता राजा शहर विधायक, अनिल पाराशर विधायक कोल, रवेंद्र पाल सिंह विधायक छर्रा, राजकुमार सहयोगी विधायक इगलास, मानवेंद्र प्रताप सिंह एमलसी, ऋषिपाल सिंह एमएलसी आदि उपस्थित रहे।
