- महानगर अध्यक्ष ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह, किया पुरुस्कृत
अलीगढ़। नगर पंचायत मडराक के देवछट मेला में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा एवं कोल विधायक अनिल पाराशर ने कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारम्भ किया। मडराकवासियों ने महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा, कोल विधायक अनिल पाराशर एवं ब्लॉक प्रमुख लोधा ठा. हरेंद्र सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें इनाम देकर पुरस्कृत किया।
महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा ने खिलाड़ी टीमों का परिचय लेकर उनका उत्साहवर्धन किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए उत्कृष्ट खेल भावना, उत्साह एवं सामाजिक सौहार्द के साथ समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करते रहें। उन्होंने कहा कि आज की युवा शारीरिक खेलों से दूर होती जा रही है, जबकि हमारे गांव देहातों में कुश्ती व कबड्डी खेले जाने का प्रचंड जुनून रहा है। आज के बच्चे खेल से अधिक टीवी और इंटरनेट से चिपके रहते हैं जो शारीरिक और मानसिक विकास करने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजित किया जाना बहुत सराहनीय कार्य है।
इस दौरान ब्लॉक लोधा प्रमुख हरेंद्र सिंह, मडराक मण्डल अध्यक्ष ठा. राधेश्याम, सदस्य कमेटी राजकुमार उर्फ राजू दिवाकर चेयरमैन मडराक, ठा. वीरपाल सिंह, ठा. नरसिंह पाल सिंह, ठा. बबलू सिंह, ठा. मुनेश पाल सिंह, ठा. बंटी सिंह, शशि पंडित, सुरेशचंद्र कुशवाहा, पन्नालाल पिप्पल पूर्व प्रधान, मौनू प्रधान शाहपुर, राजपाल सिंह गांधी पूर्व प्रधान, ढाल सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।