अलीगढ़। थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव बरानदी में ग्रह क्लेश के चलते बेरहम भाभी ने अपने ही 5 वर्षीय देवर की हत्या कर दी और हत्या करने के बाद उसके शव को गांव के कूड़े से भरे एक कुएं में फेंक दिया। सबको ग्रामीणों के द्वारा शव को कुएं में देख लिया गया, जिसके उपरांत गांव में कोहरा मच गया। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त छोटे भाई के रूप में कर ली गई। आनन फानन में जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कुएं से बाहर निकल गया और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया गया।
घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार अतरौली मोहसिन खान के द्वारा बताया गया की पुलिस को हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी इसके उपरांत पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए सब को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं शक की बिना पर मृतक बच्चे की भाभी को हिरासत में लिया गया और उसे गहनता से पूछताछ की गई जिसके उपरांत पूछताछ में अभियुक्ता ने कबूल किया कि उसके द्वारा ही अपने देवर की हत्या ग्रह क्लेश के चलते की गई है तो वहीं पुलिस ने हत्यारन भाभी को गिरफ्तार कर मामले में मुकदमा लिखकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है, जानकारी देते हुए मृतक बच्चे के पिता विशन लाल ने बताया कि वह गुरुवार को अपने घर से बाहर था तभी फोन के माध्यम से उसकी जानकारी मिली कि उसका 5 वर्षीय बेटा बादल घर से गायब है जिसके उपरांत घर के अन्य लोग उसकी तलाश करने का प्रयास कर रहे हैं तभी कुछ ही देर बाद उसको फिर से सूचना प्राप्त हुई की बादल का शव गांव के कुएं में पड़ा मिला है तो वहीं मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि उसके 5 वर्षीय बेटे की हत्या उसके बड़े बेटे की बहू ने की है उसको कपड़े में लपेटकर शव को कुएं में फेंकता हुआ ग्रामीणों के द्वारा देख लिया गया था और ग्रामीणों ने उसके परिवार के लोगों को सूचना दी थी, तो वहीं पुलिस ने हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है।
