अलीगढ़। थाना बन्नादेवी क्षेत्र स्थित रघुवीरपुरी के एसएन अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर मंगलवार की सुबह शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर दमकल व पुलिस पहुंच गई। सीढ़ियों से उतारकर इन लोगों को बाहर निकाला। करीब दो घंटे में आग को बुझाया जा सका और दमकल कर्मियों ने दो घटे की मशक्कत के बाद आग में फसे लोगों का निकाला और पर काबू पाया जा सका।
बताते हैं कि अस्पताल के ऊपर दूसरी मंजिल पर डाक्टर सुनील कुमार वार्ष्णेय अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार की सुबह परिवार सो रहा था। तभी एक मरीज ने डाक्टर को बुलाया। डाक्टर जब नीचे आए तो धुआं उठता देख होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को जानकारी दी। फायर स्टेशन पास में था तो दमकल कर्मी कुछ ही देर में आ गए। आग उनके डाइनिंग हाल में लगी थी, जिसमें सुनील की पत्नी नीरू व अन्य लोग फंस गए। अफरा तफरी मच गई। पुलिस व दमकलकर्मियों ने सीढ़ियां लगाकर लोगों को सकुशल नीचे उतारा। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन, डाइनिंग हाल का सामान जल गया। शार्ट सर्किट से आग लगी थी।
