अलीगढ़। ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निरंजन सिंह धनगर व प्रदेश अध्यक्ष भोजराज सिंह धनराज के नेतृत्व में होटल एवेन्यू में बैठक की गई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष धनगर अजय पाल होल्कर के निर्देशानुसार धनगर महेश बघेल को ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ से अलीगढ़ जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। महेश ने कहा कि मैं समाज के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि हमें धनगर प्रमाण पत्र जारी करने के लिए जो भी लड़ाई हमें लड़नी पड़ेगी हम लड़ेंगे और प्रमाण पत्र पाकर रहेंगे।
धनगर समाज में खुशी की लहर जिला पंचायत सदस्य भूपेश धनगर ने कहा कि हम सब लोग महेश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे, बाकी सभी लोगों ने धनगर महेश बघेल को पुष्पगुच्छ देकर एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। बैठक में भूपेश बघेल जिला पंचायत सदस्य, पवन होलकर, पीसी धनगर, केशव देव धनगर, सुमित धनगर, राजा धनगर, कुलदीप धनगर, प्रवीण धनगर, विनीत धनगर, राजेश धनगर प्रधान, प्रमोद धनगर प्रधान, नरेश कुमार कक्कू धनगर, मयंक धनगर, हर्ष धनगर, देवेंद्र सिंह धनगर रहे।
