अलीगढ़। श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में खेलों का स्तर सुधारने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्टूडेंट स्पोर्ट्स काउंसिल का गठन किया गया। स्टूडेंट स्पोर्ट्स काउंसिल के पदाधिकारी को शपथ ग्रहण समारोह महाविद्यालय के इनडोर हॉल स्टेडियम शारीरिक शिक्षा विभाग में किया गया। शपथ ग्रहण समारोह प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार गुप्ता द्वारा कराया गया। स्टूडेंट स्पोर्ट्स काउंसिल में अध्यक्ष पद पर जतिन कुमार बघेल व उपाध्यक्ष पद पर भारती वार्ष्णेय को चुना गया। सचिव पद पर रंजन कश्यप, संयुक्त सचिव पद पर अनुजा सिंह, सांस्कृतिक सचिव अनु बघेल व ललित यादव, तकनीकी सचिव राशि भारद्वाज और मनीष कांत को चुना गया। कोषाध्यक्ष पद पर ऋतिक वार्ष्णेय व संयुक्त कोषाध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश को चुना गया। वरिष्ठ सदस्य पद पर लक्ष्मी कुमारी, मयंक कुमार व कनिष्का यादव को चुना गया और कनिष्ठ सदस्य पदों पर बेबी, गौरी, हिमांशु, हरीश, गौरव, श्लोक, छाया, काशवी, ज्योति, चित्रा, सचिन, कौशल को चुना गया।
स्पोर्ट्स काउंसिल के संरक्षक के रूप में शुभम यादव, आदित्य यादव, ममता कुमारी, मनीष कुमार व आफताब अली को चुना। गेम्स कमेटी के सदस्य डॉ. फरीद खान, डॉ. अतुल अरोरा, डॉ. अजय कुशवाहा, डा. दुर्वेश कुमार, डॉ. फुजैल अहमद, डॉ. राकेश कुमार आदि रहे। संचालन डॉ. शाहनवाज खान ने किया।
