अलीगढ़। नवागत जिलाधिकारी विशाख जी. ने शुक्रवार को कलैक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का भ्रमण कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले के विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए आवश्यक है कि कार्यों का समयबद्धता के साथ निष्पादन हो। कलैक्ट्रेट आए प्रत्येक व्यक्ति को संतुष्ट करें।
जिलाधिकारी ने न्यायिक अभिलेखागार, एसीएम न्यायालय एवं कार्यालय, राजस्व अभिलेखागार का जायजा लेते हुए एडीएम प्रशासन से रेवेन्यू रिकॉर्ड के बारे में भी जाना। शिकायत कक्ष में शिकायतों के अपलोडिंग एवं निस्तारण, विवेकाधीन कोष एवं इम्पेनल्ड हॉस्पिटल्स, आईजीआरएस की वर्तमान और पिछली रैंकिंग के साथ ही असंतोषजनक फीडबैक, खनन पट्टों और न्याय सहायक पटल पर भरे एवं रिक्त पदों, एनएसए, कुर्की, मजिस्ट्रियल जाँच, चरित्र प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्रों के कार्यों से मुखातिब हुए। नाजिर सदर कक्ष में सीसीटीवी स्थापना, संयुक्त कार्यालय में प्रकीर्ण लिपिक, एईआरके, वरिष्ठ लिपिक सीलिंग, आयुध लिपिक से उनके कार्यों को समझा। जिलापूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह ने अन्नपूर्णा मांडल शॉप के बारे में बताया कि 75 के सापेक्ष 20 बन गयी हैं। डीएम ने एलपीजी आपूर्ति एवं वितरण के बारे में भी जानकारी ली। डूडा कार्यालय पहुंच प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण आवंटन के बारे में पूछा। उन्होंने कंट्रोल रूम एवं ईडीएम कार्यालय पहुंचकर कार्यों को जाना। वेयर हाउस में स्थापित सीसीटीवी समेत अन्य सुरक्षा के मानकों की भी पड़ताल की। इस दौरान एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट एवं एडीएम वित्त मीनू राणा रहे।
