अलीगढ़। संस्कार भारती बृज प्रांत के संरक्षक एवं वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता दिनेश मित्तल के पिताजी राम अवतार मित्तल के आकस्मिक निधन के उपरांत नेत्रदान से दो लोगों की दुनिया रंगीन होगी।
संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफल एक और नेत्रदान डॉ. एसके गौड़ की अध्यक्षता में देहदान कर्त्तव्य संस्था द्वारा नेत्रदान पखवाड़े के समय में सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि डॉ. एसके गौड़ के पास संस्कार भारती बृज प्रांत के उपाध्यक्ष सीए संजय गोयल व सीए अनिल वार्ष्णेय का फोन आया कि 87 वर्षीय राम अवतार मित्तल दिनेश मित्तल के पिता मानसरोवर निवासी का नेत्रदान होना है। डॉ. एसके गौड़ ने जेएन मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के डॉ. मुहम्मद शाकिब व मुहम्मद साबिर से सम्पर्क किया। उन्होंने अविलंब मानवीय कदम को सफल अंजाम दिया।
देहदान कार्यव्य संस्था के अध्यक्ष डा. एसके गौड़ ने कहा कि मित्तल परिवार ने लीक से हटकर रूढ़ीवादिता को त्याग इंसानियत को वरीयता देते हुए दो लोगों की जिंदगी रोशन करने वाला कार्य किया। इसके लिए परिवार को साधुवाद है। सचिव डॉ. जयंत शर्मा ने कहा कि संस्था की जागरूकता से लगातार नेत्रदान हो रहे हैं, उन्होंने अपना नंबर नोट कराया। उन्होंने मित्तल परिवार का तहेदिल आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।
