राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गुप्ता गुरुजी

शिक्षकों पर अराजक तत्वों द्वारा मारपीट की घटना शर्मनाक

अलीगढ़
  • इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग

अलीगढ़। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या और शिक्षकों के संग अराजक तत्वों द्वारा जो मारपीट और बदतमीजी की गई है, उसका इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन विरोध करता है। इस घटना को लेकर इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक नीरज शर्मा ने कड़ा विरोध जताया है और प्रशासन से कहा है कि इस तरह की घटनाएं विद्यालयों में शोभा नहीं देतीं। जब देश के भविष्य के निर्माता ही अराजक तत्वों द्वारा भयभीत होते रहेंगे, तो देश का भविष्य किस दिशा में जाएगा?
उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गुप्ता गुरुजी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी की सरकार के होते हुए यह घटना कानून व्यवस्था पर एक विचारणीय प्रश्न उत्पन्न करती है। शिक्षा के मंदिर में घुसकर जो घटना की गई है, उसका विरोध इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन परिवार करता है और जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपील करता है कि ऐसे तत्वों के पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव जयदीप वार्ष्णेय ने भी इस घटना विरोध जताया है और सभी विद्यालय बंधुओं को आगाह किया है कि अभी तो यह घटना शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय में हुई है, यदि ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में ऐसी घटनाएं और बढ़ जाएंगी, जिससे देश का भविष्य गर्त में जाएगा। उन्होंने अपील की है कि इंडियन एजूकेशन ऐसोसिएशन से जुड़े सभी विद्यालय जल्द जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दें और ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा कि यह घटना निंदनीय है, जल्द ही प्रशासन द्वारा अराजक तत्वों का कार्रवाई नहीं की जाती तो संगठन बृहद आंदोलन करने को मजबूर होगा। जिला महासचिव योगेश सारस्वत ने कहा कि ऐसी घटनाएं आने वाले समय में शिक्षकों को शिक्षा से दूर करने का प्रयास करेंगी, जिससे देश का भविष्य खराब होगा और देश की तरक्की के लिए हानिकारक सिद्ध होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *