क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित करते शहर विधायक मुक्ता राजा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण राज सिंह एवं संस्था के पदाधिकारी

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सौ क्षय रोगियों को बांटी पोषण पोटली

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
  • टीबी छिपाने से नहीं, बताने से होगा इलाज : प्रवीण राज सिंह

अलीगढ़। शहर विधायक मुक्ता राजा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण राज सिंह द्वारा प्रथम दायित्व फाउण्डेशन के सौजन्य से शनिवार को मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिए गये 100 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।
शहर विधायक ने प्रथम दायित्व फाउण्डेशन द्वारा किए गये इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे अन्य लोग भी प्रेरित होकर जरूरतमंदों की मदद करेंगे। उन्होंने उपस्थितजनों से टीबी के लक्षण जैसे दो सप्ताह या उससे अधिक की खांसी, खांसी में बलगम या खून आना, तेजी से वजन कम होना व भूख न लगना जैसे लक्षण होने पर नजदीक के सरकारी अस्पताल में जाकर जांच करवाने के लिए प्रेरित किया, ताकि भारत से क्षय रोग को उन्मूलित किया जा सके।
प्रवीण राज सिंह ने कहा कि क्षय रोग का इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में पूर्णतः निःशुल्क है, टीबी होने पर इसे छिपाएं नहीं बल्कि इसका समुचित इलाज कराएं। उन्होंने ग्राम पंचायतों में भी क्षय रोग के संबंध में जागरूकता लाने पर बल देते हुए कहा कि जागरूकता से ही प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए लक्ष्य 2025 तक टीबी मुक्त भारत को प्राप्त किया जा सकेगा।
कार्यक्रम में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जगवीर वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा, डिप्टी डीटीओ डॉ. इमरान हसन सिद््दीकी, डॉ. सुमित वार्ष्णेय, जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेन्द्र कुमार, संस्था से कल्पना सिंह, धीरज चौधरी, राज सक्सेना आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *