अलीगढ़। जनपद में चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में मंगलवार को सीएचसी अकराबाद के प्रेमपुर, लोधा के नगला डालचंद में जल जमाव, गंदगी थी। इगलास की कन्या पाठशाला, हरदुआगंज के मोर्थल, अन्य केंद्रो में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ जनजागरूकता रैली निकाली गई एवं निरोधात्मक कार्यवाही की गई। एंटी लार्वा दवा का स्प्रे कराया गया। लोगों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु क्या करें क्या ना करें की जानकारी देते हुए पैम्पलेट्स वितरित किए गए।
इसके अलावा ग्रामवासियों से बुखार में केवल पेरासिटामोल लेने, झोलाछाप डॉक्टरों से दवा न लेने की अपील की गई और आपातकालीन स्थिति में 108 नंबर एंबुलेंस को कॉल करने एवं आभा आई कार्ड बनवाने की अपील की गई। जनजागरुकता अभियान में मलेरिया निरीक्षक जितेंद्र, ऋषि, केपी सिंह, उमेश, चिकित्सा अधीक्षक हरदुआगंज डा. ब्रजेश यूएमओ उपस्थित रहे।
