आलोक प्रताप सिंह को अलीगढ़ का महानगर अध्यक्ष मनोनीत करते हुए प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा व अन्य पदाधिकारीगण

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष बने आलोक प्रताप सिंह

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
  • व्यापारियों की समस्याओं को लेकर होगा आंदोलन: प्रदीप गंगा

अलीगढ़। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक रामघाट रोड स्थित एक होटल में हुई, जिसकी की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल द्वारा आलोक प्रताप सिंह को अलीगढ़ का महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया है।
युवा व्यापारी नेता आलोक प्रताप सिंह के महानगर अध्यक्ष बनने पर हम सभी पदाधिकारियों को बेहद खुशी है हम आशा करते हैं कि वह महानगर में व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं को लेकर सक्रिय होकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर दूर कराने में सहायक सिद्ध होंगे तथा हर स्तर पर व्यापारियों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करेंगे।
आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उसका निर्वहन में पूरी सक्रियता के साथ करूंगा। वरिष्ठ पदाधिकारियों के दिशा निर्देशन में व्यापारिक समस्याओं के लिए तन मन धन से संघर्षरत रहूंगा।
अतिशीघ्र महानगर की कार्यकारिणी की घोषणा एवं शपथ ग्रहण कराया जाएगा। सभी पदाधिकारियों ने नवागत महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह का माला व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी समाज गम्भीर परेशानियों का सामना कर रहा है, जब तक हम अपनी ताकत का प्रदर्शन नहीं करेंगे, तब तक ये सरकारी अमला हमें अपना निशाना बनाता रहेगा।
इस दौरान जिला चेयरमैन कालीचरन वार्ष्णेय, महानगर चेयरमैन अमित सर्राफ, प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल, महिला उद्योग मंच के महानगर अध्यक्ष राहुल कनक, युवा जिलाध्यक्ष संतोष वार्ष्णेय, युवा महानगर अध्यक्ष राहुल वार्ष्णेय, जिला महामंत्री संजीव अग्रवाल, शिवकुमार पाठक, धर्मेंद्र वार्ष्णेय, मुकेश गुप्ता, पाठक, अनिल वसंल, मुनेश पाल सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, राजीव माहेश्वरी, आरके सिंह, प्रमोद सिंह, कोशल सिंह, अमित सारस्वत, नीरज कुमार, अंकित अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, प्रदीप कूलर, यशकुमार बाबा, दीपक वर्मा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *