अलीगढ़। थाना गॉधी पार्क क्षेत्र डोरी नगर में बहन से छेड़छाड़ करने वाले मनचले युवकों का एक भाई को विरोध करना भारी पड़ गया। मनचलों ने स्कूल से घर आत समय डोरी नगर रेलवे फाटक पर रोक लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। जिससे वह लहूलुहान हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गयी और हमला एक युवक को हिरासत में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सासनीगेट अवतार नगर गली नंबर 6 निवासी शिवम पुत्र ज्ञान प्रकाश जो डोरी नगर स्थित आदर्श ज्ञानदीप इंटर कॉलेज का छात्र है। उसने बताया कि उसकी बहन भी इसी स्कूल में पढ़ती है। उसने बताया कि इसी स्कूल के लड़के उसकी बहन के साथ छेडछाड़ करते थे, जिसका उसने विरोध किया था। मंगलवार को जब शिवम स्कूल से घर आ रहा था कि तभी डोरी नगर पला फाटक पर विभांशू सुमित, हिमांशू आदि ने घेर लिया और उसे जमकर पीटा जिससे उसका सिर फट गया। घटना की सूचना पर पुलिसकर्मी पहुंच गये और एक मनचले को हिरासत में ले लिया, तो वहीं घायल छात्र का डॉक्टरी परीक्षण कराया है।
