अलीगढ़। सरस्वती विद्या मंदिर गोंडा मोड़ में बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय त्रैमासिक पत्रिका ‘अभिनव बालमन’ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल रचनाकारों को पुरुस्कृत किया गया। पुरस्कारों का वितरण विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 राजीव अग्रवाल व प्रधानाचार्य अशोक कुमार के द्वारा किया गया।
अग्रिमा भारद्वाज (कक्षा 6 ब) को कहानी लेखन, उमा अग्रवाल (कक्षा 7 ब) को चित्रांकन के लिए, खुशी सारस्वत (कक्षा 6 ब) को चुटकुले लेखन और अनुष्का दीक्षित (कक्षा 7 अ) को कहानी से आगे की कहानी के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त लकी ड्रॉ द्वारा रोहित शर्मा (कक्षा 8 ब), वेदिका लवानिया (कक्षा 5 ब), श्रेया सारस्वत (कक्षा 7 ब), मयंक मलान (कक्षा 8 ब) और रंजना चौधरी को भी पुरस्कृत किया गया। अभिनव बालमन से जुड़कर सभी बच्चे आनंदित हैं। प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते रहना चाहिए और ये पुरस्कार इनकी लगन और परिश्रम का ही परिणाम है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल शर्मा, पूजा पराशर, नीलम भरद्वाज, इंदु वार्ष्णेय, राजकुमारी आदि का सहयोग रहा।
