अलीगढ़। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कृष्णांजलि मंच पर कल्प सोसाइटी द्वारा गत वर्षों की भांति इस बार भी मिस एवं मिस्टर अलीगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ महापौर प्रशांत सिंघल, महंत योगी कौशलनाथ, कल्पना पंडित एवं नीरज गुप्ता द्वारा दीप जलाकर किया गया।
कार्यक्रम में 64 प्रतिभागीयों ने रेंप पर कैटवॉक कर प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग के साथ साथ जूनियर वर्ग में नन्नें मुन्नें बच्चों ने भी रेंप पर वॉक कर अपना जलवा बिखेरा। इस बार श्रीराम थीम को लेकर प्रतिभागियों ने श्रीराम और माता सीता की पोशाक पहनकर रेंप अपनी प्रस्तुति दी। बाबा फतह सिंह गतका ग्रुप द्वारा किए गये हैरतअंगेज प्रस्तुति को भी दर्शकों ने खूब सराहा।
निर्णायक मंडल में शामिल डा. आशीष मित्तल, डा. पुनीता अरोरा, डा. सुदर्शन तौमर, डा. रश्मित कौर ने सभी प्रतिभागियों से किये गये सवाल जबाब के बाद मिस्टर अलीगढ़ का खिताब प्रियांशु राज को मिला व दीपक कुमार के साथ जयदीप प्रथम रनरअप की श्रेणी में आये। दूसरे रनरअप के स्थान पर हिमांशु सारस्वत को स्थान मिला। इसी श्रृंखला में मिस अलीगढ़ का ताज ममता बघेल की झोली में गया व प्रथम रनरअप अर्ची एवं द्वितीय रनरअप गुनगुन रही। इस मौके पर कल्पना पंडित, संजय पंडित, जेएस सोढी, सारिका रायजादा, पावनी, ख्याति, राहुल आदि रहे।
